Loading...
अभी-अभी:

खिमलासा कृषिमंडी में किसानो का हंगामा, चार घंटे से ज्यादा रहा चक्काजाम

image

May 22, 2018

खिमलासा उप कृषि मंडी में चार दिन से समर्थन मूल्य की तुलाई नहीं होने से परेशान सेकड़ों किसानो ने हंगामा कर दिया गुस्साये किसानों ने खिमलासा-बीना मार्ग को पूरी तरह से बंद कर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

जम कर की नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान बीना, मालथौन और खिमलासा का भारी पुलिस बल मौजूद रहा ढाई घंटे बाद पहुंचे खुरई एसडीएम पर किसानो ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुये तत्कात तुलाई कराने की बात कही फिलहाल किसानो के किये चक्काजाम को तीन घंटे से भी ज्यादा समय हो चुका है और एसडीएम बारदाना आने का इंतजार कर रहे है।

तुलाई न होने के कारण किशान परेशान

दरअसल में समर्थन मूल्य की खरीद में हो रही गड़बड़ियो के चलते इस समय किसान काफी हद तक परेशान है अपने अनाजों की तुलाई कराने किसान कई दिनो से मंडी में अपने नंबर आने का इंतजार कर रहा है लेकिन भुगावली, बमनोरा, बसाहारी सहित कुछ समितियों में चार दिन से तुलाई नहीं होने की बजह से किसानों में काफी आक्रोश है किसानो का कहना है कि समिति बारदाना नहीं होने की बात कह कर चार दिनो से तुलाई बंद करे है।

जबकि किसानो से बारदाना एंव हम्मालो के नाम पर किसानो से पैसा लिया जा रहा है और जो किसान पैसा दे रहे है उन किसानो के अनाज की तुलाई  की जा रही है मंडी में बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रहा है यहां तक की किसानों के पंजीयन की रसीद भी बिना पैसे के नहीं आ रही है।

किसानो ने किया चक्काजाम

चार दिन से बैठे 45 डिग्री तापमान में किसानो ने प्रशासन की इस मनमानी के चलते मंडी में जमकर हंगामा किया और खिमलासा-बीना मार्ग को पूरी तरह बंद करके चक्काजाम कर दिया चक्काजाम के दौरान बीना खिमलासा, मालथौन का भारी पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस की मौजूदगी मे किसानो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की करीब ढाई घंटे बाद आये खुरई एसडीएम ने किसानो को समझाने की कोशिश की लेकिन अक्रोशित किसानो ने एसडीएम की एक न सुनी और चक्काजाम खत्म नहीं किया किसानो का कहना है कि जब तक हमारे अनाज की तुलाई शुरू नहीं होती चक्काजाम खत्म नहीं करेंगें।