Loading...
अभी-अभी:

एनटीसीए के निर्देशों को दरकिनार करते हुए भाजपा सरकार ने पार्क के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनों का किया इजाफा

image

Dec 31, 2018

दिनेश भट्ट : प्रदेश के सभी नेशनल पार्को में पर्यटक संख्या और राजस्व बढ़ाने के फेर में तत्कालीन भाजपा सरकार ने पार्क के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनों का इजाफा किया था लेकिन एनटीसीए के नियमो को ताक पर रखकर यह आदेश पारित किये गये थे लेकिन बाद में मामला दिल्ली पहुँचने पर इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई।   

एनटीसीए के निर्देशों को दरकिनार करते हुए पार्क के अन्दर सफारी कराने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन बाद में मामले में रोक लगा दी गई। वहीं गाइड लाइन के अनुसार अब नई टिकते बुक नहीं होंगी वहीँ जो पार्क के अन्दर बढ़ी हुई गाडियों की संख्या थी वह भी अब बंद हो जाएँगी। 

वहीं जानकारों का कहना है एनटीसीए की इस प्रकार की कार्यवाही से कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे वहीँ पार्क प्रबंधन को पर्यटन के क्षेत्र से होने वाली आय का नुकसान होगा गौरतलब है की बांधवगढ़ नेशनल पार्क पर्यटन क्षेत्र से होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा पार्क क्षेत्र से लगे गाँवो के विकास कार्य के लिए खर्च किया जाता है और इन लोगो को हजारो की तादाद में यहाँ पर रोजगार इसी आय के माध्यम से दी गई है अब देखना यह है की पार्क प्रबंधन इस पर क्या निर्णय लेता है।