Loading...
अभी-अभी:

CM कराएंगे भविष्य का इलाज

image

Oct 14, 2017

दमोह : हटा में इस बार खबर का बड़ा असर हुआ हैं। जब सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यहां के पांच साल के कैंसर पीड़ित भविष्य के इलाज का जिम्मा लिया हैं और इस असर के बाद तमाम लोग अभियान और पहल को धन्यवाद दे रहे हैं।

मामला मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा हैं, लिहाजा मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले लोग पीड़ित मानवता की सेवा के लिए खड़े भी हैं। हटा के ककराई वार्ड में रहने वाले मनोज सेन के पांच साल के बेटे भविष्य की जिंदगी बचने की अपील के साथ एक अभियान के तहत खबर प्रसारित की थी। 

जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद खबर पर संज्ञान लिया और सीएम हाउस के अफसरों के साथ दमोह कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि भविष्य के इलाज के लिए तमाम इंतजाम किए जाएं।

पांच साल के भविष्य को ब्लड कैंसर हैं और बीते साल भर से वो इस बीमारी से जूझ रहा हैं। पिता मनोज नाइ का काम करते थे और एक छोटी सी गुमटी में दुकान चलता थे, लेकिन बेटे की बीमारी की वजह से मनोज का छोटा सा आशियाना गिरवी रख गया, तो मनोज की बीबी को अपने बेटे की खातिर अपने जेवर भी बेचनें पड़े। 

भविष्य के चेहरे पर भी मुस्कान अब लौटने लगी हैं, उसे बीमारी के बारे में पता नहीं, लेकिन सुनते-सुनते उसे इतना जरूर याद हो गया हैं कि उसे ब्लड कैंसर है और पैसों की कमी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा।

वह खुद की मदद की अपील करता हैं। भविष्य की मां बबली भी सिर्फ यही कहती हैं कि उसे सरकार से और कुछ नहीं चाहिए, बस सरकार उसके बेटे का इलाज करा दे और अब उसे उम्मीद हैं कि उसका बेटा महफूज रहेगा।

पीड़ित बच्चे के घर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने एक बार फिर भविष्य की जांच पड़ताल की, तो उसके इलाज के तमाम दस्तावेज खंगाले हैं और अब उसकी नई फाइल तैयार करने में जुट गए हैं। डॉक्टर कहते हैं कि भविष्य का इलाज संभव हैं और होगा।

इस पूरी मुहीम में असली सम्मान के पात्र हटा शहर के नौजवान भी हैं, जिन्होंने एक मासूम के लिए झोली फैलाई और मदद के लिए लोगों को प्रेरित किया। इन नौजवानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर हैं और वो उम्मीद कर रहे हैं कि एक मासूम की जिंदगी बच जाएगी।

सरकार ने अपना सामाजिक सरोकार पूरा किया, तो एक कैंसर पीड़ित मासूम और उसके परिवार को सहारा मिला। अब हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा हैं कि मासूम भविष्य ठीक हो जाए और उसका डॉक्टर बनकर गरीबों की मदद करने का सपना भी पूरा हो।