Mar 6, 2024
सीएम मोहन यादव बुधवार को चंबल के भिंड जिले पहुंचे जहां उनका रोड शो हुआ. इस दौरान सीएम मोहन सिर पर मोर मुकुट और हाथों में सुदर्शन चक्र पहने नजर आए.
Bind News: सिर पर चांदी का मुकुट और हाथ में चांदी का सुदर्शन चक्र पहने सीएम मोहन यादव बुधवार को भिंड में कृष्ण अवतार में दिखे. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लायक सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को चांदी का मोर मुकुट और सुदर्शन चक्र भेंट किया।
लायक सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सिर पर 500 ग्राम वजन का चांदी का मुकुट और उंगली पर डेढ़ किलोग्राम वजन का चांदी का सुदर्शन चक्र पहनाया. सिर पर मुकुट और हाथ में सुदर्शन चक्र पहने मुख्यमंत्री मोहन यादव कृष्ण अवतार में नजर आए. भाजपा नेता द्वारा किए गए ऐंसे स्वागत से मुख्यमंत्री मोहन यादव भी गदगद हो गये. इसके साथ ही रोड शो के दौरान सीएम के पीछे फूलों की वर्षा भी हुई. इस दुर्लभ स्वागत को देखकर जहां जनता आश्चर्यचकित थी, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई.
चंबल पर भाजपा की नजर
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसमें बिंद लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद संध्या राय का जिक्र बीजेपी की ओर से बार-बार किया गया है. ऐसे में बीजेपी बिंद समेत पूरे संबल क्षेत्र में आक्रामक प्रचार के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करना चाहती है। बीजेपी मुख्यमंत्री मोहन यादव को यादव जाति के कृष्ण अवतार के रूप में पेश कर मतदाताओं, खासकर यादव मतदाताओं के बीच खास जगह बनाना चाहती है.