Loading...
अभी-अभी:

सीएम ने की नि:शक्त अनाथ बालिका को 02 लाख रुपये सहायता की घोषणा

image

Jun 4, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बालाघाट में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण कार्यक्रम से जब वापस लौट रहे थे तब एक अनाथ दिव्यांग बालिका ने बालाघाट प्रशासन की उसे भटकाने के लिये मजबूर करने की शिकायत की।

जानकारी के अनुसार माता-पिता की मौत के पश्चात जीजा के पास उकवा में रह रही दिव्यांग अनाथ बालिका कुमारी कुशवंती नगपुरे ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसे आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा। उसकी पेंशन महज 300 रूपये स्वीकृत की गई हैं जो कि पर्याप्त नहीं हैं। उसकी छोटी बहिन कुमारी धुरपता नगपुरे भी दिव्यांग हैं दोनों बहन के दिव्यांग होने से उसके जीवन में अंधियारा हैं। प्रशासन से मदद नहीं मिलने की शिकायत उसके द्वारा सीएम से की गई।

हालांकि यह दिव्यांग सीएम से मिलना चाह रही थी लेकिन सीएम इस दिव्यांग से मिले बगैर मंडला कार्यक्रम में जल्दी जाने के चलते वे अपने वाहन में बैठ गये थे। मीडिया ने उनके संज्ञान में दिव्यांग की जानकारी दी तो वे तुरंत गाड़ी से उतरकर दिव्यांग के पास पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही सीएम ने 2 लाख रूपये की राशि दिये जाने की भी घोषणा की।