Loading...
अभी-अभी:

पत्रकारवार्ता में डम्पर मामले में परिवाद दायर किये जाने पर सीएम का बड़ा बयान

image

Sep 20, 2018

राज बिसेन : बालाघाट डम्पर मामले में परिवाद कायम होने को लेकर सीएम ने कहा कि यह कुंठा हैं कुंठा। इस मामले को लेकर लोकायुक्त ने जांच कर ली, हाईकोर्ट ने फैसला दे दिया है हाईकोर्ट चीफ जस्टिस मिस्टर ओबेराय ने जांच कर ली है उसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई ने जांच कर ली व सबने कहा कि इसमें कुछ नहीं हैं। उन्होने कहा कि उनको लगता हैं कि चुनाव के समय सुर्खियों में बने रहना हैं तो वे ऐसा शो करते हैं। दिग्विजय सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुये कहा कि दिग्विजय सिेह की अलग परेशानी हैं कांग्रेस कही उनका कटआऊट हटा देती हैं।। उनकों खबरों में बने रहना हैं इसलिये अपने को हेडक्वाटर में शो करना हैं तथा कांग्रेस में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिये शिवराज सिंह को गाली दो,आरोप लगाओ या शिवराज सिंह के खिलाफ कुछ ना कुछ कहते रहे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि दो दिन पहले भोपाल आये थे,संसद में जो किया था वही बात को यहां पर दोहराने का कार्य किया। एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बॉडी लैग्वेज जिसमें वे आंखो की भाषा बोलते हैं यह सकारात्मक संदेश नहीं देती हैं। केवल एक ही चीज कैसे भाजपा को हराये? सकारात्मक दिशा देने का कांग्रेस का कोई प्रयास नहीं हैं यह दूर्भाग्यपूर्ण हैं। यह उनकी पार्टी का मामला और यह उनको सोचना हैं। 

बता दें कि मुख्यमंत्री जनआर्शीवाद यात्रा लेकर बालाघाट आये हुये थे। दूसरे दिन मीडिया से चर्चा करते हुये सीएम ने जनआर्शीवाद यात्रा में मिले सहयोग व जनसमर्थन के लिये आभार जताया व इससे अभिभूत होने की बात कही। सीएम ने संबल योजना का जिक्र करते हुये कहा कि यह लोगों की जिंदगी बदले वाली योजना हैं। इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं और ना ही कोई जाति-पाति का बंधन हैं। हर वर्ग इसमें लाभान्वित करने का प्रयास किया हैं। संबल एक क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आयेगी। 

सीएम ने कहा कि इन 70 सालों में कांग्रेस ने 50 साल राज किया। जिसने गरीबी हटाने का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटायी। गरीबी हटाने का काम हम कर रहे हैं।  कांग्रेस नेताओं के उन्हें जनरल डायर, मदारी, वेश्या कहने को लेकर भी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस ने सारी मर्यादा लांघ दी हैं। कमर के नीचे वार किये जायेगें ऐसी कल्पना लोकतंत्र में नहीं हैं। यह उचित भी नही हैं। हम शांति के पक्षधर हैं और विकास ही हमारा एकमात्र ध्येय हैं। 14 वर्ष से सत्ता से बाहर रहने के कारण विपक्ष ने लोकतंत्र की मर्यादा को भी भूला दिया हैं।

अन्य सवालों के जवाब में सीएम ने कहा कि वैट पहले भी कम किया हैं आगे भी विचार किया जायेगा। संविदा कर्मचारियों के बारे में तय कर दिया गया हैं कि कोई नहीं हटेगा वे शासकीय सेवा में रहेगें। इसी तरह से अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में  कहा कि इनकी भी भर्ती की जायेगी।

मध्यप्रदेश मे एसटी/एससी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होगा। किसी की आशंका हैं तो उसे दूर किया जायेगा। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग,एसटी-एससी और अल्पसंख्यक सभी के कल्याण के लिये कटिबद्ध हैं और सबकी समस्या का हल निकालेगा। सबके अधिकार सुरक्षित रहेगें।