Loading...
अभी-अभी:

7 शहरों की स्मार्ट सिटीज़ निगरानी सेंटर का आज मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

image

May 8, 2018

कार्यक्रम मे मुख्य मंत्री शिवराज सिह चौहान केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूर्व मंत्री बाबू लाल गौर संसद आलोक संजर महापौर आलोक शर्मा कलेक्टर सुदामा खांड़े औऱ कमिश्नर प्रियंका दास सहित सातो स्मार्ट सिटी के सीईओ मौजूद रहे।

प्रदेश की सातो स्मार्ट्स सिटी को कंट्रोल करने के लिये राजधानी भोपाल मे एनीग्रेटिव कन्ट्रोल सिस्टम बनाया गया तीन मंजिला विल्डिंग मे ये सिस्टम बनाया गया है जिसे स्मार्ट सिटी नाम दिया गया है तीन मंजिला विल्डिंग मे स्मार्ट सिटी को लेकर सारी सुविधाओं से लेस है शहर में किसी भी अपराध को रोकने मे ये सिस्टम पूरी तरह से लेस है महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने मे कारगर साबित होगा।

शहर मे ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने मे भी मील का पत्थर साबित होगा शहर की किसी भी शिकायत को यहां से कन्ट्रोल  किया जा सकेगा शहर मे सीसी टीवी कैमरा लगाये गये है।

वह कन्ट्रोल रूम से कनेक्ट रहेगे साथ ही सीएम ने कहा इसके बाद उन शहरों मे भी स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल सेन्टरो को जल्द ही खोला जाएगा तो वही केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह ने कहा मैने 20 साल पहले ऐसा सिस्टम पैरिस मे देखा था जो आज भोपाल में देख रहा हूं केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस अवसर पर बधाई दी है।