Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील करने में लाचार नजर आए सीएमएचओ

image

Nov 15, 2018

संदेश पारे - हरदा जिले के ग्राम मोरगढ़ी में फोटोकापी एवं जनरल स्टोर्स के पीछे अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम को सील करने में सीएमएचओ अक्षम नजर आ रहे है। उन्होंने कलेक्टर के आदेश पर मौका मुआयना कर वहां अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित होने की बात तो स्वीकार की लेकिन सील करने की कार्यवाही के लिए खिरकिया एसडीएम को पत्र लिखकर टीम गठित करने की बात कही है।

सीएमएचओ को जांच के दिए आदेश

हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फलफूल रहा है। शासन के द्वारा उपचार के लिए तैयार की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को नही मिल पा रहा है। हरदा के मोरगढ़ी में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित होने की बात जब मीडिया के द्वारा जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन को बताई गई तो उनके द्वारा तत्काल सीएमएचओ को जांच करने के आदेश दिए थे।

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा नर्सिंग होम

सीएमएचओ डॉ किशोर नागवंशी के द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर जाकर ग्राम मोरगढ़ी में अवैध रूप से संचालित होने की जांच तो की लेकिन उनके द्वारा सील करने की कार्यवाही में असमर्थता जताई। उन्होंने खिरकिया एसडीएम को पत्र लिखकर टीम गठित करने के बाद सील करने की बात कही है। इस दौरान डॉ नागवंशी ने कहा कि वहां एक जनरल स्टोर्स में भी इसी तरह से अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। गौरतलब है कि इस नर्सिंग होम को पूर्व में सील किया जा चुका है बावजूद इसके यह प्रशासन की आंख में धूल झोंककर चल रहा है या फिर यह कहे कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा है।