Aug 8, 2025
एमपी में बनेगी जर्क फ्री रेल कोच फैक्ट्री, 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होगी खास
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री की नींव रखी जा रही है, जो देश-विदेश के लिए जर्क फ्री और 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम रेल कोच बनाएगी। 60 हेक्टेयर में स्थापित होने वाली इस फैक्ट्री की लागत 1800 करोड़ रुपये होगी। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा शुरू इस परियोजना की आधारशिला 10 अगस्त को रखी जाएगी। यह फैक्ट्री मध्यप्रदेश में रेलवे के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी।
आधुनिक तकनीक से लैस होगी फैक्ट्री
यह फैक्ट्री जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) की तकनीक पर आधारित होगी। यह तकनीक रेल यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएगी। मध्यप्रदेश में अभी तक नए रेल कोच बनाने की कोई यूनिट नहीं है। भोपाल के निशातपुरा में केवल पुराने कोचों का पुनर्निर्माण होता है। यह नई फैक्ट्री प्रदेश में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और आधुनिक रेल कोच निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।
रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह फैक्ट्री 1500 युवाओं को रोजगार देगी। इससे न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति इसे सामग्री परिवहन के लिए आदर्श बनाती है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तीसरी रेल लाइन का काम भी तेजी से चल रहा है, जो इस परियोजना को और प्रभावी बनाएगा।
शिलान्यास समारोह में दिग्गज होंगे शामिल
10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में होने वाले शिलान्यास समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समारोह में बीईएमएल की लघु फिल्म और प्रस्तावित प्लांट के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। देशभर से करीब 10 हजार लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।