Loading...
अभी-अभी:

हरदाः बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए तहसीलदार ने शुरू किया अभियान

image

Nov 13, 2019

संदेश पारे - हरदा जिले की हंडिया तहसील की तहसीलदार ने बाल दिवस से यानी कि आज से हंडिया के सभी नर्मदा घाटों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान की शुरुआत की है। जिसको लेकर भिक्षावृत्ति करने आने वाले बच्चों को बुलाकर समझाईश दी गई। उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए पढ़ाई-लिखाई और रोजगार पर ध्यान देने की बात की गई।

भिक्षावृत्ति करते दिखे यदि वाले बच्चे तो परिजनों के विरुद्ध की जाएगी कानूनी कार्यवाही

जिले के नर्मदा घाटों पर अमावस्या और पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए हंडिया पहुंचते हैं। इस दौरान यहां पर रहने वाले कुछ परिवारों के बच्चों के द्वारा अपनी पढ़ाई छोड़कर घाटों के किनारे पर बैठकर भिक्षावृत्ति की जाती है। जिसको लेकर स्थानीय तहसीलदार अर्चना शर्मा ने भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइस दी। उन्होंने कहा कि यदि अब से कोई बच्चा घाटों पर भिक्षावृत्ति करते देखा गया तो उसके परिजनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बच्चों को भिक्षावृत्ति त्याग कर नियमित रूप से स्कूल जाने की भी समजाइस दी।