Loading...

मेहगांवः आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मानदेय न मिलने का मामला

image

Oct 14, 2019

दिनेश शर्मा - मेहगांव में 2 दर्जन से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मानदेय न मिलने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा भी एसडीएम को बताई। एसडीएम ने अकाउंटेंट के घर मे गमी हो जाने की बात करते हुए जल्द मामले के निपटारे का आश्वासन दिया है। दरअसल मेहगांव कस्बे में कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 7 महीने से मानदेय नहीं मिला है। जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुसार उनके कार्य का समय और कार्य भी बढ़ा दिए गए हैं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनसे काम तो पहले से अधिक लिया जा रहा है लेकिन मानदेय समय पर नहीं दिया जा रहा। कई बार ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। जिसके लिए वह एसडीएम के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचीं।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मंशा पर सवाल

इस मामले में जब एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय ना दिए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की है तो उनका कहना है कि बैंक का नाम परिवर्तन होने के चलते अकाउंट नंबर बदल गया। जिससे मानदेय देने में परेशानी आ रही है। जब एसडीएम ने संबंधित विभाग के अकाउंटेंट से बात की तो उसका कहना था कि उसके घर में कुछ कमी हो गई है। जिसके चलते वह उपस्थित नहीं हो पाया है। जल्दी 350 आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं का वेतन रिलीज कर दिया जाएगा। बतौर एसडीएम बैंक का नाम चेंज होने के चलते मानदेय न मिलने की बात महिला एवं बाल विकास अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। सवाल यह है कि अगर ऐसी कोई बात थी तो ज्यादा से ज्यादा 1 महीने में उसको दुरुस्त कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका मानदेय नहीं मिला है ऐसे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मंशा पर सवाल खड़े होना लाजमी है।