Loading...
अभी-अभी:

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र ने मादक पदार्थ सेवन और तस्करी के खिलाफ निकाली नगर में रैली

image

Jun 25, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा बुधवार को मादक पदार्थ सेवन और तस्करी  के खिलाफ रैली निकाली गई। उक्त रैली अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अन्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्र  टाइगर ग्राउंड से निकाली गई जो नगर के एमजी रोड़, जय स्तम्भ तक सहायक समादेष्टा श्री मुनव्वर अली की अगुवाई में निकली। इस दौरान सहायक समादेष्टा श्री मुनव्वर अली ने बताया कि नशा कोई भी हो, वह हमारी सेहत के लिए अतिखतरनाक है। 

आज देश ही नहीं दुनियाभर के युवा बड़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में उलझते जा रहा हैं। इससे उनका वर्तमान ही नहीं भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। इस नशे के चलते परिवार, समाज और देश का भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में युवाओं को इस लत से रोकने के लिए जरूरी है कि उनके माता-पिता और अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी जाए कि कौन से ऐसे कारक हैं जिसकी वजह से उनके बच्चे नशे की राह पर जा सकते हैं। 

आज इस रैली से जागरूक होकर यदि कोई नशे की लत को छोड़ता है तो सीआईएसएफ द्वारा निकाली जाने वाली रैली का निकालना सार्थक होगा। उक्त रैली में करीब 250 बल सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली में जवानों ने नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर एवं नारों के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया।