Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, रोक पाने में राजस्व विभाग पूरी तरह नाकामयाब

image

Sep 10, 2019

मनीष जायसवाल - नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली और अवैध खनन कर्ताओं की हठधर्मिता के चलते क्षेत्र से प्रतिदिन दजर्नों डंपरो से मुरम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिसे रोक पाने में राजस्व विभाग पूरी तरह नाकामयाब साबित हुआ है। सूचना मिलने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा किसी प्रकार से उत्खनन कर्ताओं पर कार्यवाही ना करना और अवैध उत्खनन कर्ताओं का कार्य जारी रखना, राजस्व विभाग से सांठगांठ के स्पष्ट संकेत दे रहा है। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध उत्खनन जारी है, जिसकी सूचना बार-बार राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी जाती रही है, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं। नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सात पायरी और अंधारवाडी से सड़क निर्माताओं द्वारा बिना अनुमति के जेसीबी और पोकलेन की सहायता से मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी है लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

शनिवार को भी ग्राम सात पायरी और अंधारवाडी के बीच सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पोकलेन की सहायता से मुरम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना नेपानगर एसडीएम को दी गई। कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद दो दिन बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा अवैध उत्खनन कर्ताओं पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध उत्खनन का गोरख धंधा बदस्तूर जारी रहा अवैध खनन कर्ताओं द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को छलनी कर मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिसकी अनुमति तक उनके पास नहीं है लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बैठे हैं।

संपूर्ण क्षेत्र से खुलेआम गौण खनिजों का अवैध उत्खनन और परिवहन

नेपानगर क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर्ता बेलगाम हो चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन कर्ताओं पर ठोस कार्रवाई न करने के चलते उनके द्वारा संपूर्ण क्षेत्र से खुलेआम गौण खनिजों का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर कागजी घोड़े महज दौडा दिए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे क्षेत्र में नदी नालों और पहाड़ों से अवैध उत्खनन जारी है। उत्खनन कर्ता द्वारा नदियों से रेत और पहाड़ों से मुरम का अवैध उत्खनन कर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है। कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली और अवैध उत्खनन कर्ताओं से कथा कथित सांठगांठ के चलते क्षेत्र में अवैध उत्खनन का गोरखधंधा पूरी तरह अपने पैर पसार चुका है। जहां एक और सत्तारूढ़ दल कांग्रेस द्वारा अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। वहीं अधिकारियों द्वारा इसे कागज मात्र समझकर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण बुरहानपुर जिले में अवैध उत्खनन का बोलबाला हो चुका है।