Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा के बाद पडाली नदी में आया उफान, र​हवासियों के खिल उठे चेहरे, जानिए क्या है वजह?

image

Sep 10, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह स्थित पडाली नदी में मंगलवार मध्य रात्रि नदी में पानी का प्रवाह तेज हो गया। जिससे बड़वाह के वार्ड क्रमांक 4 गणगौर घाट क्षेत्र नदी के पानी से जलमग्न हो गया। जहां विगत माह से बाहरी क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी एवं अन्य नदी नाले उफान पर हैं। वहीं बता दें कि बड़वाह की पडाली नदी को पानी का इंतजार था। इस दौरान गणगौर घाट निवासी सतीश मालाकार ने बताया कि नदी में इस अधिक पानी को देख स्थानीय रहवासियों के चहरे खिल उठे है।

गौरतलब है कि विगत कई माह से गणगौर घाट स्थित पडाली नदी में पानी के अभाव से नदी में गंदगी पसर रही थी जिससे क्षेत्रवासियों को मौसमी बीमारी की आशंका बन रही थी।किंतु अब नदी में आने वाले पानी के तेज प्रवाह से नदी सहित अन्य किनारों पर फैलने वाली गंदगी की सफाई होने के साथ ही जंगल क्षेत्र में विचरण करने वाले जानवरों को भी पीने का पानी उपलब्ध होगा।वहीं पडाली नदी में बढ़ते जल स्तर को निहारने आसपास के लोगों का तांता लग गया है।