Loading...
अभी-अभी:

तमनारः घरघोड़ा में जर्जर सड़क की जीर्णोद्धार हेतु चक्का जाम

image

Jul 10, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- घरघोड़ा के कारगिल चौक पर चक्का जाम कर रहे लोगों को प्रशासन द्वारा समझाने का क्रम जारी रहा। घरघोड़ा की जर्जर खस्ताहाल सड़कों की जीर्णोद्धार को लेकर घरघोड़ा नागरिक मंच द्वारा प्रातः 8 बजे से चक्का जाम किया गया। प्रशासन आंदोलनकारियों से मान मनौवल में लगा हुआ है।

घरघोड़ा के बाईपास सड़कों की खस्ताहाल सड़कों को लेकर नागरिक मंच घरघोड़ा ने कारगिल चौक पर चारों तरफ से चक्काजाम कर दिया है। दोनों तरफ गाड़ियों का लगा जाम। खास बात यह है कि यह आंदोलन सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। फिलहाल चक्का जाम से जनजीवन प्राभवित हुआ है। पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था है।

एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया

गौर करने वाली बात है कि बायपास सड़क विगत 10 वर्षों से खराब है और शासन प्रशासन को बार-बार इस विषय में सूचना दी जा चुकी है। बाईपास सड़क निर्माण और भारी वाहनों का नगर में प्रवेश बन्द को लेकर चक्का जाम जारी है। पहले दौर में बातचीत के लिए प्रशासन की तरफ से एसडीएम, तहसीलदार और नगर के थाना प्रभारी, एसडीओ समझाने गए, लेकिन आंदोलनकारियों ने प्रशासन की समझाइश ठुकरा दिया और चक्का जाम जारी रखा है। बताना लाजिमी होगा कि घरघोड़ा मुख्य सड़क से 600 से ज्यादा भारी वाहन डम्फर चलती है। साथ ही झारखंड और इलाहाबाद के लिए 80 बसों का परिचालन इस सड़क से होता है। प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि बायपास सड़क सात दिवस के अंदर एसईसीएल द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा। दिन में घरघोड़ा नगर में गाड़ी प्रतिबंध रहेगा। जय स्तम्भ चौक से लैलूंगा रोड अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। एसडीएम धरमजयगढ़ नंदकुमार चौबे द्वारा लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।