Loading...
अभी-अभी:

शहडोल में धूमधाम से मनायी गई छठ पूजा, हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य

image

Nov 2, 2019

इऱफान खान : शहडोल जिले के कागज नगरी में छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई है। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त सूर्य भगवान को अर्घ्य देने पहुंचे।

सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती हैं महिलायें
बता दें कि, शहडोल जिले की कागज नगरी के बम बम तालाब में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी बिहार और U.P के लोगों द्वारा छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दूर दूर से भक्त पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य दिया। छठ पूजा के एक दिन पहले खरना से ही माताएं व्रत रहती है जो दो दिनो तक चलता है। तीसरे दिन व्रत रहने वाली माताएं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती हैं।

भक्तों के लिए कई सुविधायें
इस कार्यक्रम में मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए कई सुविधाएं दी जाती है। कई कमेटियों के द्वारा भक्तों को फल चाय पानी इत्यादि बांटे जाते हैं। वहीं ओ.पी.एम.प्रबंधक की तरफ से पुरी मंदिर परिषद की साफ सफाई रोड़ में पानी का छिड़काव बिजली व कई सुविधाएं निःशुल्क कराई जाती है। 

पूरी रात जागरण का कार्यक्रम
इस धर्मिक कार्यक्रम मे सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वहीं बोल बम कमेटी के द्वारा पंडाल लगाकर पुरी रात भक्तों को चाय पिलाया जाता है।स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए चलित शौचालय नगरपालिका बुढार के द्वारा निःशुल्क दिया जाता है। बाहर से आए कलाकारों द्वारा पूरी रात जागरण का कार्यक्रम किया जाता है।