Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ा : गंदगी भरी नहर में सिंचाई विभाग ने छोड़ा पानी, जिम्मेदार विभाग नहीं दे रहा ध्यान

image

Nov 23, 2019

दिनेश धरपुरे : सौसर के वाघ्यानाला जलाशय पर करोड़ों की लागत से सीमेंट की नहर बना दी गई है किंतु इस नहर का मेंटेन्स न होने से इसमें बड़ी बड़ी झाड़ियां व नहर से लगे शराब दुकान से शराबियों द्वारा शराब की बोतलो व गंदगी का आलम है।

नहर की साफ सफाई पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
करोड़ों रूपये की लागत से बने इस नहर से लगभग 300 से अधिक किसानों को पानी दिया जाता है और फलदार पौधों को पानी देनेवाली एकमात्र नहर है किंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से नहर की साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और डैम से बिना नहर की साफ सफाई किये पानी छोड़ दिया है जिससे न केवल अधिक पानी का दुरुपयोग हो रहा है अपितु नहर में जो गंदगी थी वह किसान के खेतों तक पहुंच चुकी है, और किसानों के खेत में शराब की काँच की टूटी बोतले और गंदगी आने से किसान परेशान है।

जिम्मेदार अधिकारी कर रहे पानी की बर्बादी
किसानों को पानी का वॉल खोलने और बन्द करने के लिए नहर में उतरना पड़ता है तब उन्हें चोट लगने की सम्भावना होती है। अब देखना है कि विभाग के जिम्म्मेदार अधिकारी इस और ध्यान देते है या फिर ऐसे ही पानी की बर्बादी कर किसानों को बांध का पानी दिलाने में असमर्थ रहेंगे।