Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ा में पहाड़ी पर लगा आस्था का मेला, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें..

image

Mar 5, 2019

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया में चांदामेटा और न्युटन की सीमा पर स्थित विशाल पहाड़ी पर बने धार्मिक स्थल पर शिवरात्रि में आस्था का मेला लगता है। पहाड़ी पर हजरत बाबा चांदशाहवली की दरगाह के साथ शिव मंदिर, मां काली, मां शारदा मन्दिर, महाबली हनुमान मन्दिर सहित बाबा भैरवनाथ का मन्दिर स्थापित है।

कौमी एकता के प्रतीक पहाडी पर पहुचने वाले श्रद्धालु सभी धार्मिक स्थलों पर पहुँचकर प्रार्थना करते हैं तो दरगाह में पहुँचकर दुआएं मांगते है। इस पहाड़ी पर शिवरात्रि में जहाँ विशाल मेला लगता है वही नवरात्र में शारदा मन्दिर पर धट स्थापना की जाती है, तो मई माह में उर्स का आयोजन भी होता है।

आज शिवरात्रि पर्व पर समित्ति द्वारा शिवलिंग का रुद्र अभिषेक के साथ महाआरती का किया गया। वहीं लगने वाले मेले का आयोजन भी हुआ। मेले में आसपास नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण भी पहुँचे। महिला, पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चों ने जहाँ मंदिरों में पहुँचकर पूजा अर्चना की वही दरगाह पहुँच कर दुआएं मांगी और मेले का लुफ्त उठाया।