Loading...
अभी-अभी:

पशुपतिनाथ मंदिर में रात्रि के चारों प्रहर हुई आरती व अभिषेक

image

Mar 5, 2019

शिवरात्रि पर्व पर भूत भावन भगवान पशुपति नाथ मंदिर पर दिन भर हज़ारों श्रद्धालुओं ने क़तार में दर्शन किए। मंदिर परिसर में शहर की समाज सेवी संस्थाओं द्वारा खिचड़ी व प्रशादी की व्यवस्था दिन भर रही। भक्तों की भीड़ रात्रि देर तक रही।

गौरतलब है कि पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। वहीं मंदिर प्रांगण के बाहर सुलभ शौचालाय बंद रहा जिससे रात्रि में महिलाओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रातःक़ालीन आरती मंडल द्वारा रात्रि के चारों प्रहर अभिषेक व आरती का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। 

बता दें कि रात्रि में रूद्राष्टक का पाठ व नमक चमक का पाठ पंडितों द्वारा किया गया जो सुबह 5 बजे तक चला व भगवान का चारों प्रहर नयनाभिराम श्रृंगार पंडित कैलाश जी भट्ट, पं.श्याम जी व आचार्य जी द्वारा किया गया। इस दौरान भगवान को तांबुल का भोग भी लगाया गया। रात्रि में मंदसौर के आसपास के गाँव से भी काफ़ी संख्या में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजन व नृत्य किया गया।