Loading...
अभी-अभी:

नए साल पर सीेएम ने दी सौगात, होमगार्ड सैनिकों को किया नियमित

image

Mar 18, 2018

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश के सभी होमगार्ड सैनिकों को एक नई सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने 'निष्काम सेवा कार्यक्रम' में होमगार्ड सैनिकों से मुलाकात करने के बाद ये घोषणा की है।

दरअसल मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह अपने निवास पर निष्काम सेवा कार्यक्रम में होमगार्ड सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्हें नियमित करने का बड़ा ऐलान किया है।

सिंहस्थ महाकुंभ में किया उत्कृष्ट कार्य...

सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से होमगार्ड सैनिक पहुंचे थे। सिंहस्थ महाकुंभ में होमगार्ड जवानों की उत्कृष्ट सेवा को देखते हुए ये निर्णय लिया है। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में बीते हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर मुहर पहले ही लग चुकी थी, और आज सीएम ने इसकी घोषणा भी कर दी है।

सालाना दिया जाएगा 75 करोड़...

बता दें कि होमगार्ड सैनिकों की नियुक्ति के बाद सरकार की तरफ से साल में 75 करोड़ रु. का वेतन दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में होमगार्ड सैनिकों का मानदेय बढ़ाने और नियमितीकरण समेत अन्य सुविधाएं देने को मंजूरी दी थी। इसके बाद होमगार्ड सैनिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया था।

मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।