Loading...
अभी-अभी:

एसडीएम ने जूस पिलाकर अतिथि विद्वानों का आंदोलन कराया खत्म

image

Mar 18, 2018

ग्वालियर। शहर में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर रहे अतिथि विद्वानों का अनशन उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया से मिलने के बाद स्थगित हो गया है। एसडीएम ने आमरण अनशन कर रहे अतिथि विद्वानों को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया।

3 साल के लिए किया जाएगा नियमित... 

रविवार सुबह मंत्री के बंगले पर पहुंचे अतिथि विद्वानों को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें 25 हजार के वेतन पर 3 साल के लिए नियमित किया जाएगा। वहीं उम्र के बंधन के चलते सरकार ने सहायक प्राध्यापक पद की भर्तियां निरस्त कर दी हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने अतिथि विद्वानों को भरोसा दिलाया है, कि उनके संबंध में 2 प्रस्ताव मंत्री परिषद् की मंजूरी के लिए मंगलवार को पेश किए जाएंगे । जिन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

इनका कहना है...

वहीं भोपाल में अपना मुंडन कराने वाली पार्वती व्याघ्रे ने कहा कि मंत्री के आश्वासन पर  हमने आमरण अनशन खत्म किया है, लेकिन हमारा धरना जारी रहेगा जब तक कि मंत्रिपरिषद् की मंजूरी नहीं मिल जाती। उनका कहना है कि यदि मंत्री मंत्रिपरिषद् से इन प्रस्तावों को मंजूर नहीं करा पाते हैं, तो वह फिर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।