Loading...
अभी-अभी:

रेलवे कर्मचारी की मिली रैक पॉइंट पर कटी हुई लाश, आसपास दहशत का माहौल

image

Mar 4, 2019

दीपेश शाह- विदिशा में एक रेलवे कर्मचारी का शव माल गोदाम के रैक पॉइंट पर कटे हुये हालत में मिला है, जिससे आसपास दहशत का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि रात ड्यूटी के दौरान किसी ने उनकी हत्या कर शव को रेड पॉइंट की पटरियों पर फेंका है, क्योंकि आसपास लोहे की रॉड और अन्य चीजें पड़ी हैं। वहीं कोतवाली टीआई का कहना है कि हम सारे तत्व की जांच करवा कर तथा पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो सकेगा कि घटना कैसे हुई है। विदिशा के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के पास बने रेलवे गोदाम के पास गोदाम के चौकीदार गणेशराम रैकवार का शव कटे हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। सुबह परिजनों को उनकी मौत की जानकारी दी गई थी। वहीं रेलवे पुलिस और स्थानीय कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रेलवे माल गोदाम में चौकीदारी का काम करता था मृतक

मृतक गणेशराम रैकवार मूलतः गंज बासौदा के निवासी हैं और विदिशा में रेलवे माल गोदाम में चौकीदारी का काम करते थे। रात उनकी ड्यूटी थी और वह अपनी ड्यूटी करते रहे। लेकिन सुबह 5:30 बजे के आसपास उनका शव गोदाम में लगने वाली रैक मालगाड़ी की पटरी पर पाया गया। शरीर दो हिस्सों में कटा हुआ पड़ा था। मौके पर पुलिस ने परिजनों को बुलाया। परिजनों का आरोप है कि रात में उनकी ड्यूटी थी। रेलवे का कीमती सामान रहता है और किसी ने उसी सामान की चोरी के कारण ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा, क्योंकि जिस पटरी पर उनका शव पाया गया है उस पर सामान्यतया गाड़ियां नहीं आती हैं। वहीं लोहे की रॉड कुछ ईट के टुकड़े सहित अन्य सामान मृतक के शव के पास ही थोड़ी दूरी पर पड़े पाए गए, जिससे परिजनों को उनकी हत्या का संदेह हो रहा है। सुबह 5:00 बजे से शव अभी 12:00 बजे तक वहीं पड़ा है। वहीं कोतवाली टीआई का कहना है कि हम पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम करवा रहे हैं और इसके बाद जैसी भी स्थिति होगी वैसी कार्यवाही करेंगे। मर्ग कायम कर हमने जांच शुरू कर दी है, क्योंकि परिजनों का कोई व्यक्ति जब ऐसी स्थिति में चला जाता है तो शंका कुशंका होना लाजमी है। हम पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।