Loading...
अभी-अभी:

फ्लॉवर मिल में सिविल इंजीनियर की चौथे मंजिल से पैर फिसलने के दौरान मौत

image

Mar 5, 2019

राजू पटेल : कसरावद के औद्यौगिक क्षेत्र निमरानी में एक निर्माणधीन फ्लॉवर मिल में सिविल इंजीनियर की चौथे मंजिल से पैर फिसलने के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से कुनबी पटेल समाज के सैकड़ों लोग निर्माणधीन कम्पनी परिसर में मंगलवार की देर रात से शव को रखकर 25 लाख कि आर्थिक सहायता की मांग कर रहै है,12 घण्टे बीत जाने के बाद भी कम्पनी को कोई जवाबदार मृतक के परिजनों से बात करने नही पहुंचे।

बलकवाड़ा थाना की खलटाका चौकी क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र के ग्राम निमरानी स्थित निर्माणाधीन फ्लावर मिल प्रशस्त फूड कंपनी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे ड्यूटी पर कार्य करने के दौरान सिविल इंजीनियर अजय मण्डलोई उम्र 23 निवासी महाराजखेड़ी का चौथी मंजिल से पैर फिसलने से गिर गया था जिसे गंभीर अवस्था मे धामनोद से महू अस्पताल ले गए जबकि परिजनों का कहना है कि अजय क़ी मोके पर ही मौत हो गई थी।

परिजनों ने बताया कि अजय ड्यूटी के दौरान कंपनी की चौथी मंजिल से पैर फिसलने पर गिरा था जिसके सिर और कमर में गंभीर चोट आई थी घटना के वक्त बिना हेलमेट ओर बिन सेफ्टी बेल्ट की लापरवाही प्रबंधन के द्वारा बरती गई। परिजन सहित समाज के सेकड़ो लोग मंगलवार की रात 9 बजे से परिसर में शव लेकर बैठ कर 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है लेकिन बुधवार सुबह 9बजे तक भी कम्पनी का कोई जवाबदार परिजनों से चर्चा करने नही पहुचे,वही कुनबी पटेल समाज के लोगो का कहना है कि अजय घर में इकलौता कमाने वाला था जब तक उसके परिवार को उचित आर्थिक सहायता नही दी जाती तब तक वे नही हटेंगे।