Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर युद्ध स्तर पर सफाई का काम जारी

image

Jul 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- बीते वर्ष रेलवे स्टेशनों की सफाई रैंकिंग में ग्वालियर स्टेशन का 73वें स्थान आने पर काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद ठेका बदलने की कवायद शुरू की गई थी और अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बदलाव देखने को मिलने लगा है। स्वच्छता का संदेश कॉरिडोर पर दिया जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर ग्रीन कॉरिडोर तैयार करना शुरू कर दिया गया है। प्लेटफार्म पर हरे भरे पौधों के गमले यात्रियों को अच्छा अहसास दिला रहे हैं। सफाई की बात की जाए तो अब स्टेशन के प्लेटफार्म पर साफ सफाई करने वाले कर्मचारी हर दो घण्टे में परिसर की स्वछता को बरकरार रखने काम कर रहे हैं। स्टेशन डायरेक्टर का दावा है कि ग्वालियर स्टेशन इस बार टॉप फाइव क्लीन स्टेशन में शामिल होगा। बीते जून माह में जीएम राजीव चौधरी द्वारा ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी, जिसके बाद अब स्टेशन पर युद्ध स्तर पर सफाई का काम जारी है।

रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए विभाग ने नई कंपनी को 4 साल के लिए दिया ठेका

आपको बता दे कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए रेलवे विभाग ने लखनऊ की कंपनी ए.एम. कपूर प्राइवेट लिमिटेड को 4 साल के लिए ठेका दिया है। कंपनी द्वारा अब स्टेशन पर काम का जिम्मा सम्भाल लिया है। अभी तक स्टेशन पर साफ सफाई कार्य मात्र 35 कर्मचारियों से कराया जा रहा था, लेकिन अब नए ठेके में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है। जिससे सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है। पहले सफाई व्यवस्था में रेलवे द्वारा कर्मचारियों पर चार लाख 68 हजार रुपये लगभग हर माह खर्च किया जा रहा था। अब नई व्यवस्था में रेलवे विभाग कंपनी को हर साल लगभग 22 लाख रुपए सफाई के लिए दे रहा है। रेलवे विभाग के द्वारा उठाया गया यह कदम ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उसकी रैंकिंग में कितना इजाफा कर सकेगा, यह जारी होने वाली रैंकिंग में सामने आ सकेगा।