Loading...
अभी-अभी:

नगर पालिका द्वारा शुरू किया गया तालाबों का सफाई अभियान

image

Jun 13, 2018

टीकमगढ़ जिले में करीब 1400 चंदेलकालीन तालाब हुआ करते थे, जिनका संरक्षण और रखरखाव न होने की वजह से 800 से अधिक तालाब जमीदोंज हो चुके है, इन तालाबों से पूरे जिले में सिंचाई एवं पीने का पानी उपलब्ध हो जाता था, विगत 3 साल से पड़ रहे सूखे के कारण इन तालाबो में जानबरो को भी पीने का पानी नसीब नही होता है।

नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ क्षेत्र में आने वाले करीब 10 तालाब है जो आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं ना तो इनकी तरफ कभी प्रशासन का ध्यान गया न ही यहां के जनप्रतिनिधियों का इस पर कोई ध्यान गया। जिससे पूरा शहर आज पीने के पानी को मोहताज होना पड़ रहा है ऐसे में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गिरी और शहर के आम जनमानस ने एक कमेटी बनाकर नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी चंदेलकालीन तालाबों कि सफाई करने का अभियान छेड़ा है  जो अभियान 15 जून तक लगातार जारी रहेगा बरसात शुरू होने के पहले पहले इन चंदेलकालीन तालाबों और शहर के बड़े नालों की सफाई की जाएगी।