Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः पतंजलि योग पीठ संस्थान द्वारा चलाये जा रहे योग शिविर का समापन

image

Dec 9, 2019

मधुर राय - करे योग, रहे निरोग, यह कहावत बिल्कुल सही है। आज की दिनचर्या में इंसान मशीन बन गया है जिसके चलते तरह-तरह की बीमारियों ने उसे घेर लिया है। बड़े शहरों के बाद अब बाबा रामदेव के अनुयायी छोटे-छोटे नगरों में जाकर योग शिविर लगा रहे हैं। जिससे आम आदमी को योग का महत्व पता चल सके और अपने जीवन में रोगमुक्त रह  सके। हर तीन साल में पतंजलि योग पीठ संस्थान के कार्यकर्ता इस शिविर का आयोजन करवाते हैं, जिसमें सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे शामिल होते हैं और योग की बारीकियां बताते हैं। साथ ही आज के खानपान को कैसे दुरुस्त किया जाए, इन सबकी जानकारी ऐसे शिवरों में दी जाती है।  योग को विश्व पटल पर लाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि योग पीठ का लोग साधुवाद करते हैं। 

योग को जीवन का आधार बनाने के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता पर बल

शिविर में अंतिम दिन योग करने वाले महिला पुरुषों की तादात ज्यादा रही। बाबा रामदेव ने कहा कि ये योग का अंतिम दिन नहीं है, शिविर का अंतिम दिन है। मानव जीवन में योग भोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण है, योग को आत्मसात करने की आवश्यकता है। स्थानीय दशहरा मैदान में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आई योगिनी देवादिति द्वारा 4 दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया है। 5 दिसम्बर से लेकर 8 दिसम्बर तक चलने वाले इस योग शिविर में सुबह 5.30  बजे से  लोगों का आना शुरू हो जाता है और 6 बजे से साढ़े सात बजे तक योग सिखाया जाता है। साथ ही अपने खानपान के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस योग शिविर से जहां नगर के लोग खुश हैं, वहीं योग को अपने जीवन का आधार बनाने के लिए प्रयासरत रत भी हैं।