Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में नए स्विमिंग पूल का उदघाटन, उद्घाटन समारोह में मंत्री समेत जिले के विधायक हुए शामिल

image

Dec 9, 2019

अनिल बैरागी : उज्जैन में आज एक नए स्विमिंग पूल का उदघाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत, उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया व जिले के विधायक शामिल हुए। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी एवं नगर पालिक निगम द्वारा  स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है। यह स्विमिंग पूल आगर रोड स्थित नगर पालिक निगम परिसर में बनाया गया है। उद्घाटन के बाद भाजपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व उज्जैन उत्तर के वर्तमान विधायक पारस जैन ने स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। हालांकी पारस जैन अच्छे तैराक व अखाड़े के पहलवान भी रहे है।

धर्म नगरी उज्जैन के पुराने शहर को आज एक बड़ी सौगात मिली है । यहां वर्षों से की जा रही स्विमिंग पूल की मांग आज पूरी हुई। केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों तथा स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों आगरा रोड स्थित नजर अली मिल कंपाउंड में स्मार्ट स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया गया ।  केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने छत्रपति शिवाजी प्रशासनिक भवन के पीछे नजर मिल कंपाउंड में बने करीब 12 करोड़ रुपए की लागत के स्मार्ट सिटी स्वीमिंग पूल का लोकार्पण किया गया। यह स्विमिंग पूल अंतराष्ट्रीय स्तर का है। जिसके बनने से शहर में अब अच्छे तैराक तैयार होंगे। यहाँ दो पुल बनाए गए है जिसमें एक 16 मीटर व दूसरा 50 मीटर का है। यहां 500 लोगो के बैठने की दर्शन दीर्घा भी बनाई गई है। स्विमिंग पूल को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए 20 करोड़ रुपए के काम किए जाएंगे जो वर्ष 2021 तक पूरे होंगे। लोकार्पण के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक पारस जैन ने कपड़े उतारकर गोता लगाया और काफी देर तक तैराकी की। 
दरअसल इस स्विमिंग पूल का लोकार्पण 24 नवम्बर को होना था परंतु लोकार्पण लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन के कारण कार्यक्रम निरस्त किया गया था।