Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर एस नायक का स्थानातरण, कहा जिले में स्वास्थ और महिला साक्षरता पर और काम जरूरी

image

May 18, 2018

कलेक्टर तेजस्वी एस नायक का हाल ही में स्थानातरण हो गया है बावजूद आज कलेक्टर ने बड़वानी में रोटी केंद्र और जिला अस्पताल का निरिक्षण किया साथ ही शासन द्वारा संचालित रोटी केंद्र पर भोजन भी किया मप्र शासन की 5 रूपये में भरपेट भोजन की यह योजना जहां प्रदेश के अन्य जिलो में लड़खड़ाई है वन्ही कलेक्टर की देख रेख के चलते जिले में सुचारू रूप से चलाई जा रही है।

बड़वानी से स्थानांतरण होने को लेकर कलेक्टर ने कहा जिले में महिला साक्षरता व स्वास्थ पर काम करने की और आवश्यकता थी चुकी अब स्थानांतरण हो गया है इसलिए मलाल रहेगा के महिला साक्षरता व स्वास्थ पर ज्यादा फोकस करने का समय नही मिला।

ज्ञात हो के बड़वानी को जिला बने 20 वाँ साल चल रहा है वन्ही इन 20 सालो में जिले ने 19 कलेक्टर देख लिए माना जाए तो हर कलेक्टर औसत समय में ही जिले से स्थानांतरण होकर चले गए सिर्फ 3 कलेक्टर ऐसे रहे जिन्होंने 1 वर्ष से ज्यादा कार्यकाल किया हो जीनमें उमेश मुंदड़ा, जब्बार ढाकवाल, एस के पाल उनके  बाद तेजस्वी एस नायक ही ऐसे कलेक्टर रहे जो हमेशा जनप्रतिनिधियो के निशाने पर रहने के बावजूद जिन्होंने करीब 23 माह बड़वानी कलेक्टर रहकर अपनी सेवाएं दी है।