Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर आठनेर में ड्यू सॉफ्ट सेंटर किया गया सील

image

Jan 22, 2020

विजय प्रजापति - आठनेर मुख्यालय पर स्थित आदिवासी मंगल भवन में कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार जनसुनवाई होती है। जिसमें ब्लॉक के 20-25 विद्यार्थी नगर के बीचों बीच संचालित हो रही ड्यू सॉफ्ट कंपनी द्वारा अवैध रूप से शिक्षा एवं रोजगार दिलाने के नाम पर आदिवासी छात्र छात्राओं से राशि वसूली की शिकायत करने पहुंचे। जिस पर सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही राधेश्याम बघेल द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ड्यूसाफ्ट संस्था पर छापा मारा गया।

कलेक्टर ने बैतूल में एवं सीईओ जिपं ने आठनेर में सुनीं आमजन की समस्याएं

कलेक्टर ने बैतूल में एवं सीईओ जिला पंचायत ने आठनेर में आमजन की समस्याएं सुनी। जांच के बाद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को ड्यू साफ्ट द्वारा संचालित शिक्षा के नाम पर जो कक्षाएं चलाई जा रही थी, उसमें पढ़ाई से संबंधित कोई भी सामग्री या प्राप्त नहीं हुई। केवल मौके पर कोई पठनीय सामग्री नहीं मिली, मात्र कुछ किट एवं एक कम्प्यूटर मौके पर पाया गया। जिसके पश्चात् अधिकारियों ने वहां उपस्थित ड्यूसाफ्ट के संचालक और छात्र-छात्राओं के कथन लेकर सेंटर सील करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया। बघेल ने बताया कि उक्त संस्था में अन्य जिन विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा किया गया है वे तहसील कार्यालय आठनेर में आकर तहसीलदार को अपने बयान दर्ज करवा सकते हैं।