Loading...
अभी-अभी:

श्योपुरः कुपोषण से मुक्ति हेतु कार्यशाला का आयोजन

image

Jul 26, 2019

हेमकुमार तिवारी- महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता कार्यक्रम के तहत कुपोषण मुक्ति हेतु कार्यशाला का आयोजन रखा गया। दिनांक 25 जुलाई 2019 को वीरपुर में श्री कृष्णा पैलेस परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र दौहरे, महिला बाल विकास  सीडीपीओ जितेंद्र तिवारी, उद्यानिकी विभाग एम.एस. तोमर, कृषि विभाग वीरेंद्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी वीरपुर राजेश शर्मा, उप सरपंच गिरीश गर्ग, वीरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता बांके लाल जी, श्रीनिवास मंगल, नागेंद्र मोहन सिंघल, पीटीआई श्रीरामलखन धाकड़, केदार सोनी, दिनेश चंद्र गुप्ता के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सहित करीब 70 व्यक्तियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।  

अधिकारीगण, समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया                     

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समन्वित प्रयास से कुपोषण से मुक्ति विषय पर रखा गया। इसमें सभी विभाग के अधिकारीगण एवं वीरपुर तहसील के समस्त समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर गौतम ने किया। स्वागत भाषण रामदत्त जी तोमर ने तथा संस्था परिचय व विषय की जानकारी महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री जयसिंह जादौन द्वारा दिया गया। परियोजना से संबंधित जानकारी कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली सहगामी सीख प्रक्रिया पर सिखाए गए 10 आहार समूह पर फोकस करते हुए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महात्मा गांधी सेवा आश्रम से ज्योति रजक, आरती शर्मा, राधावल्लभ जांगिड़, हरिमोहन मनीष गोयल, अमित भार्गव ने सराहनीय सहयोग किया। मिथलेश मिश्रा, रेवती आदिवासी, कोमल आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी रखे अपने विचार। अंत में आभार प्रदर्शन वीरपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री गिर्राज गर्ग द्वारा किया गया।

सुरेश चंद्र दौहरे एस डी ओ पी  बोले कुपोषण की जड़ पर प्रहार करने से ही मिटेगा ये डंश सहभागी सीख से होगा। सबकी सहभागिता से ही कुपोषण को मिटाया जा सकता है। इसके लिए हम सभी विभाग को एक साथ होकर इस कुपोषण पर कार्य करने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा किये जा रहे कार्य की हम सराहना करते हैं।