Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसी विधायक ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रभारी मंत्री को दिखाए काले झंडे 

image

May 25, 2018

देवरी कला जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता के देवरी नगर आगमन पर कांग्रेस ही विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने काले झंडे दिखाए और उनकी विकास यात्रा का बहिष्कार किया।

मंडी प्रांगण में धरना प्रदर्शन

गौरतलब है कि देवरी किसी उपज मंडी में संचालित चना और मसूर की खरीदी केंद्र पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली पिछले 10 - 10 दिन से खड़े हुए हैं लेकिन खरीदी केंद्र संचालकों द्वारा की जा रही लूट खसोट समय से तुलाई ना होने एवं पीने के पानी की व्यवस्था ना होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक हर्ष यादव बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों के साथ मंडी प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया।

काले झंडे दिखाकर किया विरोध

गुरुवार को झुनकु पुल पर पर प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया विधायक हर्ष यादव ने प्रभारी मंत्री को बताया कि देवरी मंडी में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली खड़े हुए हैं और उनकी तुलाई नहीं हो पा रही है खरीदी केंद्र संचालकों द्वारा समर्थन मूल्य पर चना मसूर और गेहूं की तूलाई लद़ाई और परिवहन के नाम पर किसानों से रुपए मांगे जा रहे हैं।

काले झंडे दिखाने वालों में विधायक हर्ष यादव के अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष विजय गुरु, आशीष बाबा राजौरिया, जानकी पटेल मंडल अध्यक्ष माखन कुर्मी अनवर खान, साविरखान, सौरभ नामदेव गौरव शाडिल्य, सुधीर श्रीवास्तव, मण्डम अध्यक्ष तुलाराम मडेले, राजाराम दामले, विपिन चौबे, भोजराज लोधी कोपरा, यशवंत लोधी कोपरा महेन्द्र पलिया, रानू खान, लखन यादव महाराजपुर, शैन्की राय, रोहित स्थापक, सौरभ कुर्मी, प्रदीप पटैल, सुनील टिकरया डॉ.शमीम अन्सारी, असफाक खान, सरपंच डोभी राजेन्द्र कुर्मी, तीतरपानी सरपंच, राजाराम व्यारे, दामोदर व्यारे खकरिया सहित सैकडों कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में किसानों ने नारेबाजी करते हुए शिरकत की।