Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन व्यापारी संगठनों से किया सीधा संवाद

image

Oct 31, 2018

विकास सिंह सोलंकी - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मालवा निमाड़ में अपने दौरे के दौरान अलग अलग तबके के लोगों से मिल रहे है। उज्जैन, झाबुआ, धार, खरगौन, महू में सभा और इंदौर में रोड़ शो करने के साथ ही राहुल गांधी लोगों की नब्ज को भी टटोलने की कोशिश कर रहे है। राहुल गांधी ने जहां इंदौर के 56 दुकान इलाके में लोगों के बीच जाकर खाने का लुफ्त उठाया तो वहीं, मंगलवार को इंदौर के व्यापारी वर्ग के साथ सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अलग-अलग वर्ग के लोगों के सवालों का खुलकर जवाब दिया।

व्यापंम के सवाल पर दिया जवाब

कभी राहुल गांधी ने कहानी सुनाई तो कभी अपनी गलतियां बताई। सबसे प्रमुख बातों पर गौर करें तो राहुल गांधी ने व्यापंम के सवाल पर जवाब दिया कि उनकी सरकार आती है, तो बदला लेने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन दोषियों को छोड़ा भी नहीं जाएगा। वहीं, राहुल गांधी ने जीएसटी के सवाल पर जवाब दिया कि उनकी सरकार गब्बर सिंह टैक्ट को जीएसटी में बदलेगी कांग्रेस ने शुरुवात में इसका सुझाव भी दिया था। लेकिन भाजपा ने नहीं माना। इन सब बातों के इतर राहुल गांधी ने साफ गोई से कहां कि कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में गलती की थी। कांग्रेस ने अपने दरवाजे लोगों के लिए खोले इस वजह से उनकी पार्टी हार गई।

राहुल गांधी ने आरएसएस पर साधा निशाना

इसके अलावा राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस अपने लोगों को हर इंस्ट्टीयूशन में डालना चाहते है, चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या सीबीआई। हम लोगों के पास ऐसा संगठन नहीं है। लंबे असर के बाद व्यापारी वर्ग के साथ जुड़े कांग्रेस नेता के संवाद पर व्यापारी वर्ग ने भी भरोसा जताया है। लेकिन कुछ के मन में अभी भी संशय बना हुआ है। इंदौर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस से छिटक चुके व्यापारी वर्ग को फिर से साधने की कोशिश जारी है। नोटबंदी और जीएसटी के परेशान व्यापारी फिलहाल, कांग्रेस पर भरोसा तो जता रहे है। लेकिन आगे तक साथ देते है, या नहीं कहा नहीं जा सकता।