Loading...
अभी-अभी:

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत

image

Jul 5, 2018

भैंसदेही जनपत पंचायत के अध्यक्ष संजय मावस्कर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भैंसदेही जनपद पंचायत द्वारा 80 लाख रुपए की लागत से जो नए भवन का निर्माण कार्य किया जाना है उसको लेकर वह विरोध नहीं कर रहा है लेकिन जनपद पंचायत द्वारा जिस जमीन पर बिल्डिंग बनाई जा रही है वह जमीन पूनम कलब के वॉलीबॉल खेलने वाले खेल प्रेमियों की है जिसको लेकर उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर अदालत का कभी दरवाजा खटखटाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता प्रशासन पर दबाव बनाकर उन्होंने भूमि पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया।

इतना ही नहीं जनपद अध्यक्ष यह भी कहा कि भैंसदेही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रघुवंशी द्वारा ना तो मुझे  भूमि पूजन कार्यक्रम की सूचना भी नहीं दी गई और ना ही मेरे जनपद सदस्य को जिससे कि एक आदिवासी अध्यक्ष का अपमान किया गया मैं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत भी करूंगा भैंसदेही विधानसभा के विधायक मानसिंह चौहान ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी वैसे भी कभी विकास करना नहीं जानती भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास हो रहा है जिसको लेकर भैंसदेही जनपद पंचायत की 80 लाख रुपए की लागत से नए भवन का निर्माण कार्य किया जाना है।

जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर  नहीं चाहती कि जनपद की नई बिल्डिंग बने मुझे अधिकारियों ने यह भी बताया कि या विरोध एक पर्सनल व्यक्ति के लिए किया जा रहा है क्योंकि उस व्यक्ति ने जनपद पंचायत की जमीन के पास कब्जा करके रखा हुआ है इसलिए यह विरोध किया जा रहा है मैंने इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से भी चर्चा की है जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएंगी।