Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस परिवर्तन रैली : चुनाव अभियान समिति के प्रभारी और सिंधिया पहुंचे खण्डवा

image

Sep 13, 2018

प्रवीण दुबे : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के  तुरंत बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारक ओर चुनाव समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खंडवा जिले के मुंदी मान्धाता विधानसभा में भाजपा पर जमकर बरसे बोले और दिल्ली की मोदी सरकार से लेकर शिवराज सरकार तक की खामियां गिनाई भारी भीड़ के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग 1 घंटे तक भाजपा पर हमला बोलते रहे।

सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री 5 करोड़ की बस में सवार होकर जन आशीर्वाद लेने निकले हैं लेकिन जनता अब उन्हें नकार रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता के बीच फेल साबित हो रहे हैं  सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेसियों के अलावा आम लोगों को भी सत्ता परिवर्तन में सहभागिता निभानी होगी मध्य प्रदेश के इस रणक्षेत्र मैं इसलिए नही कुदा हूं कि मुझे यहां 15 साल बाद कॉग्रेस की सत्ता वापस लानी है बल्कि मध्य प्रदेश की जनता को इस कुशासन से मुक्ति दिलानी है।

सबसे बड़ी बात यहां देखने को मिली कि कांग्रेस ने अभी मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की परिवर्तन यात्रा में जो माहौल और सिंधिया  का राजनैतिक हमला देखने को मिल रहा है उससे साफ जाहिर है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव मैं इस बार शिवराज सिंह चौहान के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया ही मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे  सिंधिया ने कहा कि मैने 8000 किलोमीटर से अधिक की सड़क यात्रा की लेकिन मुझे कहीं नहीं लगा कि यहां अमेरिका से अच्छी सड़कें है  उन्होंने साफ कहा कि हम प्रदेश  में युवाओं को रोजगार और अन्य जरूरी संसाधनों के अलावा मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही हम किसानों का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ कर देगे।