Loading...
अभी-अभी:

हस्ताक्षर अभियान के बाद अब सड़क पर करेगें आंदोलन : कांग्रेस

image

Mar 16, 2018

एक बार फिर ग्वालियर में कांग्रेस, शिवराज सरकार को घेरने में लग गयी है मामला सीएम द्वारा एक हजार बिस्तरों के अस्पताल के भूमिपूजन का है, जिसको लेकर कांग्रेस 20 मार्च से आंदोलन करेंगी। दरअसल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल कैंपस में बनने वाले एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कराने की मांग को लेकर कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान के बाद अब सड़क पर आंदोलन शुरू करेगी। 

शहर जिला कांग्रेस अभियान आंदोलन समिति के मुताबिक पिछले 12 साल से यह अस्पताल कागजों में सिमटा हुआ है। तब से अब तक इस अस्पताल की लागत भी कई गुना बढ़ गई है पहले इस अस्पताल की लागत करीब 116 करोड़ रुपए आ रही थी। लेकिन अब यह लागत 350 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। सरकार के इस रवैए को लेकर 20 मार्च को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

सुबह 11 बजे कांग्रेस नेता उरवाई गेट पर इकट्ठे होंगे। वहां से पैदल मार्च करते हुए शब्द प्रताप आश्रम, कटी घाटी, शिंदे की छावनी से फूलबाग होते हुए मोतीमहल पहुंचेंगे। प्रदर्शन के बाद संभागीय आयुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और साथ में हस्ताक्षर पुस्तिकाएं भी दी जाएंगी। यह हस्ताक्षर शहर में चलाए गए आंदोलन के दौरान लोगों ने किए हैं। कांग्रेस के मुताबिक यह आंदोलन उस दिन तक चलेगा जब तक अस्पताल नहीं बन जाता। साथ ही कांग्रेस इस मामले में को लेकर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से भोपाल जाकर मुलाकात करेगा। जिसके लिए राज्यपाल से समय लिया जा रहा है।

बता दें कि एक हजार बिस्तर के अस्पताल का शिलान्यास बीजेपी सरकार में दो बार हो चुका है, साथ ही चार बार डीपीआर भी बन गयी है, लेकिन अस्पताल अभी तक कागजी कार्रवाई से बाहर निकलकर समाने नही आया है जिसको लेकर कांग्रेस अब अस्पताल को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा कर रही है।