Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में किया रोड शो, सड़कों पर उतरे हजारों की संख्या में लोग

image

Oct 30, 2018

निरंजन वर्मा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में धुआंधार रोड शो किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस रोड शो में 50 से ज्यादा मंचों से कांग्रेस के दावेदारों ने स्वागत किया। राहुल की झलक देखने के लिए सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग आए।

शाम करीब 6:00 बजे इंदौर के टोरी कार्नर से राहुल गांधी कांग्रेस नेता ज्योतिराज सिंधिया और कमलनाथ रोड शो के लिए निकले। जैसे ही राहुल का काफिला सड़को से गुजरा उनके सामने कांग्रेस के दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। भारी धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के बीच राहुल गांधी हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। रोड शो टोरी कॉर्नर से माल गंज और माल गंज से जवाहर मार्ग होता हुआ राजवाड़ा पहुंचा। राजवाड़ा पर राहुल गांधी ने गाड़ी से ही लोगों को संबोधित किया उन्होंने मोदी सरकार को केवल 15 उद्योगपतियों की सरकार बताया और आरोप लगाया कि मोदी ने इन उद्योगपतियों के 3:50 लाख करोड़ माफ कर दिया। 
जीएसटी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी को घेरा और जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया। राहुल गांधी ने वादा किया है कि मध्य प्रदेश में अगर उनकी सरकार आती है तो वह युवाओं को रोजगार देंगे और किसानों के कर्ज माफ कर देंगे।