Loading...
अभी-अभी:

"राफेल डील" स्कैम को लेकर कांग्रेस खुलकर आई मैदान में

image

Aug 31, 2018

विनोद शर्मा - राफेल डील स्कैम को लेकर अब कांग्रेस खुलकर मैदान में आ गई है अब वह शहर दर शहर, राफेल डील स्कैम को लेकर मय दस्तावेजों के साथ जनता के बीच जाएगी इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे हैं जहां उन्होंने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार जमकर घेरा है साथ ही कहा है PM नरेंद्र मोदी ने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए इस डील में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला किया है।

लेकिन बावजूद इसके वे राफेल की खरीदी कीमतों को छुपा रहे हैं जबकि खरीद की कीमत को कभी छुपाई नही जाता है बल्कि टेक्निकल चीजों को छुपाया जाता है वहीं प्रमोद तिवारी ने मांग की है कि अगर मोदी सरकार पाक-साफ है तो वह राफेल डील स्कैम को लेकर एक सांसदीय जांच कमेटी बना दें इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी का एक तड़ीपार व्यक्ति जिसे गुजरात दंगों में कोर्ट ने ही गुजरात दंगों के बाद उसके गुजरात में घुसने पर रोक लगा दी थी।

अब वह कांग्रेस को झूठी पार्टी बोल रहा है वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अब अटल-आडवाणी की बीजेपी खत्म हो गयी है अब जो बीजेपी है, वो सिर्फ रंग अपने फायदें के लिए निजी फायदे के लिए देश में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का ताना बाना बुन रही हैं प्रमोद तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आएं हुए है वह इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस के प्रवक्ताओं को बीजेपी के सोशल इश्यू पर लड़ने की टिप्स दे रहे है प्रमोद तिवारी के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और स्वदेश शर्मा भी आएं हुए है।