Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस : अब छेड़छाड़ करने वालो की खैर नहीं

image

Aug 31, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर पुलिस की अनूठी और सजग कार्रवाई के चलते अब छेड़छाड़ करने वाले लोगों की खैर नहीं क्योंकि इंदौर पुलिस अब एक ऐसा अभियान छेड़ रही है जिसके चलते छेड़छाड़ करने वाले अब सीधे हवालात के पीछे होंगे अब आम जनता को थाने जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस खुद आम जनता के बीच आ चुकी है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं से अब आम जनता को सजग करने में लगी हुई है।

मोबाइल में रखें सिटीजन कॉप की एप्लीकेशन

इंदौर पुलिस की तो जिस प्रकार की घटना इंदौर में हो रही है उसके चलते इंदौर महिला अधिकारियों ने अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जा कर यह संदेश उन महिलाओं और वर्किंग वूमेन स्कोर दे रही है कि अब आप किसी भी प्रकार की घटना होती है तो तुरंत सो नंबर पर कॉल करें या फिर अपने मोबाइल ऐप्स में सिटीजन कॉप की एप्लीकेशन रखें क्योंकि अब पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार है।

पुलिस आपकी दोस्त है - इंदौर पुलिस

इंदौर डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बस के अंदर जाकर उन महिलाओं को भी यह संदेश दिया कि अपने मोबाइल पर यह एप्लीकेशन हमेशा डाउनलोड करके रखें और जैसे ही कोई अनजान व्यक्ति से आप का सामना होता है या कोई और सामाजिक व्यक्ति आपको दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी दोस्त है।

रखे जायेगे महिलाओं के नाम गुप्त

बसों में सफर करने वाली कई महिलाओं की यह सवाल भी थे कि क्या यदि है वह किसी प्रकार की सूचना पुलिस को देती है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा इस पर डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने सभी महिलाओं को वाजिब उत्तर दिए और यह एक अनूठी पहल भी मानी जा रही है।