Loading...
अभी-अभी:

हरदाः कमल पटेल के बहाने ओंकार सिंह मरकाम ने भाजपा को लिया आड़े हाथों

image

May 4, 2019

संदेश परे- हरदा में भाजपा विधायक कमल पटेल के बेटे के द्वारा कांग्रेस नेता सुखराम बामने को जिंदा जला कर मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के बाद, हरदा की राजनीति का पारा चढ़ गया है। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आरएसएस की पोशाक पहनते हैं और सिर पर काली टोपी पहनने से बुरे विचार आते हैं।

उन्होंने कहा, आरएसएस की पोशाक की काली टोपी पहनने से नेगेटिव थाट हैं आते

हरदा के एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान आदिवासी जनकल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि आरएसएस का गठन आजादी के 22 पहले हुआ था। लेकिन वो आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दे पाई है। भाजपा विधायक कमल पटेल के बेटे के द्वारा एक कांग्रेस नेता के साथ गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर उनका कहना है कि आरएसएस की पोशाक की काली टोपी पहनने से नेगेटिव थाट आते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्यप्रदेश की 25 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक कमल पटेल को लगता है कि उनके बेटे को किसी कांग्रेस नेता ने कैप्चर किया है तो वो थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराए। हम सरकार में होने के नाते उनको पूरी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिग दी जाती है। वो गलती करने के बाद भी सामने वाले पर किस तरह आरोप लगाया जाता है, इस बात में माहिर होते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि शिवराज जहां भी जाते हैं, उनके चहरे पर उनके द्वारा की गई गलतियों का पछतावा साफ दिखाई देता है।

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विष्णु राजौरिया ने कहा कि विधायक कमल पटेल ओर उनके परिजनों के द्वारा अवैध खनन में शामिल होने की पुष्टि उनके द्वारा उनकी ही सरकार में एनजीटी में लगाई याचिका के दौरान सरकारी वकील ने की थी। उन्होंने कहा कि यदि कमल पटेल् को लगता है कि उनके बेटे को कांग्रेस ने अगवा किया है तो वे थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए। कमल पटेल के द्वारा हरदा एसपी ओर पुलिस को कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम करने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि सबको पता है, कौन किसका एजेंट है।