Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

image

Sep 8, 2018

इलयास खान : देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस ने रायसेन के महामाया चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया और गैस की टंकी पर माला पहनाई और चूल्हे पर चाय बनाई।

बता दें रायसेन के महामाया चौक पर कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम रायसेन SDM को ज्ञापन सौंपा। वहीं जैसे जैसे पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है वैसे ही कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कांग्रेसियों ने चूल्हे पर चाय बनाकर और रसोई गैस की टंकी पर माला पहनाकर अपना विरोध जताया। 

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि जब पेट्रोल डीजल 55 या 60 रुपये लीटर था तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका विरोध कर रहे थे और साइकिल चला रहे थे बही दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज पेट्रोल डीजल की कीमत 85 रुपये के ऊपर पहुंचने के बाद भी मुख्यमंत्री क्यों अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं और आज क्यों पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर खामोश बैठे हैं यह इनकी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी है और इन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और यह सरकार गरीबों की सरकार नहीं है यह सरकार केवल अमीरों के लिए है और अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है।और प्रभुराम चौधरी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष  कमलनाथ जी ने घोषणा की है कि हम मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर जोबट लगता है उसमें 5% कम करेंगे।