Loading...
अभी-अभी:

बारिश से सागर शहर हुआ जलमग्न, रास्ते के ऊपर से बहा पानी

image

Sep 8, 2018

विनोद आर्या : सागर शहर में पिछले 24 घण्टो में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी सागर की पोल खोल दी । कल रात से लेकर सुबह तक जोरदार बारिश हुई। बता दें सागर तालाब का पानी ओवर फ्लो हो गया है। पिछले कई दिनों से तालाब का पानी मोंगा बाधान से ओवर फ्लो हो रहा है। यह पानी शहर में से एक बड़े नाले से गुजरता है। 

इसी नाले पर बने पुल के ऊपर से घण्टो पानी निकलता रहा। जिससे रास्ता बंद हो गया, दोनो तरफ सड़क पर जाम लगा। सागर नगर निगम के दीवाला नाका वार्ड में बने इस पुल पर से शहर का वायपास गुजरता है। जहां सागर से भोपाल ,विदिशा जाने वाले बड़े वाहन  इसी रास्ते से गुजरते है। कई घण्टो यह सड़क बन्द रही, शहर के कई निचले इलाकों में पानी भी भर गया। नगर निगम से कुछ दूर देशी शराब की दुकान है यहां का नाला भी इतना भरा रहता है कि लोग कूद फांदकर शराब लेने जाते है।

वहीं चौबीस घंटे में चार इंच वर्षा दर्ज की गई है सागर शहर के पिछले चौबीस घंटे में सागर नगर में 94.6 मिमि वारिश दर्ज की गई है। अब तक कुल बारिश 837.7 मिमी हो चुकी है।