Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी विधानसभा क्षेत्रों पर स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गाड़े अपने तंबू

image

Dec 3, 2018

सचिन राठौड़ : मतदान के बाद जहां स्ट्रांग रूम और ईवीएम मशीनों पर जिस तरह बवाल मचा उसके बाद बड़वानी की दो विधानसभा पानसेमल व सेंधवा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के सामने अपना तंबू गाड़ लिया है यह लोग ना सिर्फ यहां बैठे हैं बल्कि रात में सोने से लेकर अपनी पूरी दिनचर्या इसी तंबू में कर रहे हैं इनका कहना है कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं वह कुछ भी कर सकता है।

बता दें कि बड़वानी तंबू गाड़ कर बैठे यह लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता है और यह नजारा बड़वानी के स्ट्रांग रूम के सामने का है सेंधवा और पानसेमल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं स्ट्रांग रूम के सामने तंबू गाड़ कर बैठ गए हैं और आप अपनी सोने से लेकर खाने-पीने की सारी दिनचर्या इसी तंबू के नीचे कर रहे हैं सेंधवा विधानसभा के 4 और पानसेमल विधानसभा के 2 कार्यकर्ता तंबू में बैठे है पानसेमल विधानसभा के चिंटू कार्ड कहते हैं खरगोन सतना की घटना से कुछ संकेत मिले हैं इसलिए उम्मीदवार द्वारा हमें यहां भेजा गया है और हम प्रशासन का कोई भी आदमी यहां आता है तो उस पर नज़र रखते हैं।

दरअसल बड़वानी जिले में 4 विधानसभा है जिसमें सबसे रोचक मुकाबला सेंधवा में जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य और कांग्रेस के ग्यारसी लाल रावत के बीच है वहीं पानसेमल विधानसभा में भी भाजपा के वर्तमान विधायक दीवान सिंह पटेल और चंद्रभागा किराड़े के बीच कांटे का मुकाबला है।