Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री की कुर्सी न मिलने के कारण कांग्रेसियों को गुस्सा आता है : सीएम शिवराज

image

Nov 11, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी विधान सभा के ग्राम नेवसा पहुचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज नेवसा और आसपास के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा। मुख्यमंत्री अपने तय समय से १ घंटे देरी से हेलीकाप्टर से नेवसा गाव के मैदान में पहुंचे थे खास बात यह रही की मंच के बाजू से ही हेलीकाप्टर के लिए हेलीपेड बनाया गया था जिसे देखने के लिए क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में नेवसा पहुंची थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को यह पता था की जब से देश आजाद हुआ है तब से डिंडौरी विधान सभा क्षेत्र के नेवसा गांव में कोई मुख्यमंत्री अब तक वहां नहीं पहुंचा।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की योजनाओ की गिनाते हुए जनता से आगे भी भाजपा सरकार और क्षेत्र में भाजपा विधायक बनाने की अपील की। मेरा पहली बार आना हो पा रहा है मुझे पता चला है की आजादी के बाद कोई भी मुख्यमंत्री यहां नहीं आया मैं यहां पहला मुख्यमंत्री हूं जो नया में आपके बीच आया हूं पहली बार आया हूं लेकिन आखिरी बार नहीं आ रहा हूं क्योंकि आपने देखा कि मैं कितनी जगह घूमता रहता हूं डिंडोरी जिले में कितनी जगह चाड़ा से लेकर अलग अलग हिस्सों में मेरे लगातार दौरे हुए हैं मेरे बहनों भाइयों दिवाली की अभी शुभकामनाएं दिवाली अभी गई नहीं है अभी चल रही है ग्यारस तक रहेगी और बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं सभी बहनों को और एक ही प्रार्थना लक्ष्मी जी से मैंने किए हैं की मैया ऐसी कृपा की वर्षा करना कि मध्य प्रदेश की जनता की जिंदगी में खुशियों के रंग भर जाए सभी की गरीबी दूर हो और मेरा खजाना है ऐसा भर जाए कि मेरा राज्य अच्छे से चलता रहे पैसा की कभी कमी ना आए आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे प्रिय बहनों और भाइयों मैंने अगर सरकार चलाई तो जनता की भलाई और कल्याण के लिए चलाई कांग्रेस ने पहले दिया था गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ राजीव जी कहते गरीबी हटाओ कांग्रेसी कहती थी गरीबी हटाओ प्रयास तो बहुत लगाई लेकिन गरीबी नहीं हटी कांग्रेस से गरीबी बेचारा हट गया हटा दिया कोई बड़ा ही नहीं कि गरीब की कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसका मैं मुख्यमंत्री हूं मैंने तय किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तय किया है कि मध्य प्रदेश को की धरती पर गरीबी को रहने नहीं देंगे पूरी तरह से गरीबी समाप्त कर देंगे करने की दिशा में कदम उठाएंगे और उसके दो पायदान और भाइयों एक गरीब की आमदनी कैसे बढ़े आमदनी बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे।
 
कांग्रेस को गुस्सा क्यों आता है 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की काम हम कर रहे है कांग्रेस सिर्फ नोटंकी कर रही है अभी टेलीविजन में एक विज्ञापन आ रहा है कांग्रेस द्वारा बनवाए गए विज्ञापन के जरिए जिसमे लोग कहते दिखते है की उन्हें गुस्सा आता है। इस पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि में जनता के लिये अनेक योजना चलाई है जिसके कारण कांग्रेस को गुस्सा आता है। 

शिवराज सिंह ने कहा की बहनों और भाइयों एक बात के कारण और कांग्रेस में गुस्सा आता है कि 15 साल से उनकी सरकार नहीं है और 13 साल से मैं मुख्यमंत्री हूं तो मैं उनकी आंखों में चुबता  हूं इसलिए कांग्रेसियों को गुस्सा आता है उनको लगता है कि 13 साल से बैठा उनको लगा कि दुबला पतला आदमी गांव का रहने वाला यह क्या सरकार चलाएगा सरकार चलाना तो राजा महाराजाओं का काम है उद्योगपतियों का काम है जो अरबों के मालिक हैं यह कहां से आ गया किसान का बेटा तो मैंने पहले सोचा यह क्या सरकार चलाएगा साल 2 साल में चला जाएगा लेकिन एक बार बना फिर दूसरी बार बना और उनको लग रहा है कि चौथी बार भी यह बन जाएगा इसलिए कांग्रेसियों को गुस्सा आता है इसलिए उनको गुस्सा आता है