Loading...
अभी-अभी:

ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, मतगणना के लिए 5 बिंदुओं की मांग

image

Dec 5, 2018

वीरेन्द्र वर्मा - ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस पार्टी के दल आज जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की कांग्रेस ने मतगणना के लिए 5 बिंदुओं की मांग की उसमें हर चरण की गिनती का प्रमाण पत्र देने, जेमर लगाने ,ईवीएम मशीनों के नंबर और वोटों की संख्या का मिलान किया जाए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में हो रही ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी को लेकर आज इंदौर में भी गड़बड़ी होने की आशंका जताई।

शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर निशांत वरवड़े से मिला उनके साथ प्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर भी थे कांग्रेस में 5 बिंदुओं पर कार्यवाही करने की मांग की कलेक्टर ने हर राउण्ड का प्रमाण पत्र देने के लिए निर्वाचन आयोग से सहमति लेने की बात कही साथ ही कहा कि मतगणना कैसे होगी इसका एक प्रेजेंटेशन सभी दलों की उपस्थिति में 7 दिसंबर को किया जाएगा ताकि सभी को पता रहे कि मतगणना कैसे होगी।

कांग्रेस दाल को कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि कोई गड़बड़ी नही होने देंगे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रत्याशी मोहन सेंगर, सत्यनारायण पटेल, सुरजीत चड्ढा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भंवर शर्मा, राजेश चौकसे, अनिल यादव, संजय बाकलीवाल, रघु परमार, सौरभ मिश्रा, जय हार्डिया सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।