Loading...
अभी-अभी:

मतगणना के दिन पैनी नजर रखने के लिए कांग्रेस दे रही अपने कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग

image

Dec 5, 2018

आशुतोष तिवारी : छत्तीसगढ़ में 15 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस इस बार सत्ता में आने के लिए हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है। कई तरह की आशंकाओं से घिरी कांग्रेस ऐसा कोई मौका नहीं छोडना चाहती है जिससे उसे सत्ता का वनवास फिर से न भोगना पड़े। स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के बाद अब कांग्रेस मतगणना के दिन पैनी नजर रखने के लिए इस बार अपने कार्यकर्ताओं को विशेष तरह की ट्रेनिंग देने में जुट गयी है। 

इस ट्रेनिंग के जरिए कांग्रेस दावा कर रही है कि इस बार पार्टी से किसी तरह की कोई गलती नहीं होगी। इस सम्बन्ध में कांग्रेस के बस्तर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण को पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसमे आज बस्तर जिले के तीनो विधानसभा जगदलपुर ,चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के लिए मतगणना अभिकर्ता,एआरओ और डाक मतपत्र के बूथ एजेंटों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश तिवारी जगदलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान राजेश तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को जिनकी भूमिका मतगणना में अहम् रहने वाली है उन सभी को महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया है। जिससे मतगणना में किसी भी प्रकार से मतों की संख्या में उलट फेर न किया जा सके।