Loading...
अभी-अभी:

रतलामः केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन 

image

Nov 4, 2019

अमित निगम - रतलाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली गई। यह रैली सरकार का मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव नीति अपनाने, अतिवृष्टि का मुआवजा में देरी करने को लेकर, सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड से लेकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कोर्ट चौराहे पहुंची। जहां  सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत ने संबोधित कर केंद्र सरकार पर मुआवजा नहीं देने, व भेदभाव की नीति के आरोप लगाए। तत्पश्चात पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम जमुना भिड़े को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेसियों ने फोटो खिंचवाने की होड़ में ज्ञापन के दौरान आपस में की धक्का-मुक्की

इस ज्ञापन के दौरान प्रदेश के शालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के विपरीत रतलाम के कांग्रेसी फोटो खिंचवाने की होड़ में ज्ञापन के दौरान आपस में धक्का-मुक्की एवं बहस बाजी करते हुए दिखे तथा एक दूसरे को पीछे धकेलने का प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ के आदेश के पश्चात जहां एक और पूरे प्रदेश से सभी दलों के नेताओं के होर्डिंग, बैनर, अवैध बैनर हटाए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के विपरीत रतलाम जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस आंदोलन का श्रेय लेने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए दिखे एवं एक बार फिर गुटबाजी नजर आई।