Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार की मनमानी, कराया जा रहा गुणवत्ताहीन पुल निर्माण कार्य

image

Feb 9, 2019

मुकुल शुक्ला - सागर जिले की देवरी विधानसभा के गौरझामर से मडी रहली जाने वाला रोड पर ग्राम पंचायत मडी के पास पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर जो कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है वह गुणवत्ता हीन होने से ग्राम की जनता में चिंता भय बना हुआ है कि जब पानी की मार पड़ती है तो पुल कमजोर होने से ठह सकता है पर ठेकेदार आपनी मनमानी कर शासन को भी चूना लगा रहे है वहां पर जो डिजाइन कोई बोर्ड लगाया जाना चाहिए वह भी वहां नहीं लगाया गया और ना ही ड्राइंग जिससे लोगों को और वहां कर रहे मजदूरों को इस कार्य के बारे में जानकारी हो पर वहां पर कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया।

लाल रेत की जगह डस्ट का किया जा रहा उपयोग

वहां जो मैटेरियल लगाया जा रहा है वह भी लाल रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जो सीमेंट की मात्रा होना चाहिए वह भी नहीं है  वह घटिया किस्म का  निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत लोगों ने 181 और आला अधिकारियों से करने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा है वहां के लोगों ने बताया कि जो निर्माण चल रहा है उसमें ना तो लोहा डाला गया और डस्ट माटी वाली से ही पुल का निर्माण किया वहां पर ना तो इंजीनियर साहेब कभी-कभार पहुंचते हैं और वहां पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति की देखरेख में कार्य नहीं किया जा रहा है।

अपने हिसाब से मजदूर कर रहे कार्य

जब इस संबंध में गांव वालों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है उससे हम ग्राम बांसी संतुष्ट नहीं है वही गौरझामर से सरखेडा रोड का भी निर्माण चल रहा है वही भी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ठेका भी वही ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है इस मे मट्टी बाली रेत से रोड का कार्य कराया जा रहा है पुल जैसा यहां भी यही हाल है क्या जनता का पैसा शासन द्वारा इसी तरीके से पानी में बहाया जाएगा जो निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं होने से कुछ ही समय चल पाएंगे पर इस तरफ शासन ध्यान ना देकर लगातार उन्ही ठेकेदारों को कार्य सौंपा जा रहा है।

आला अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा कार्य

इससे यह लगता है कि इसमें आला अधिकारियों की मिलीभगत से ही इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जबकि ग्राम की लोगों ने अनेकों बार शिकायत करने पर भी आला अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं अब देखना यह है की जो निर्माण कार्य पर शासन की आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत मडी के सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि पुल में मिट्टी वाली डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है उसकी जांच होना चाहिए।