Oct 28, 2025
यिप्पी नूडल्स पैकेट में कीड़े: उपभोक्ता ने की शिकायत, खाद्य विभाग जांच में जुटा
विनोद शर्मा ग्वालियर : ग्वालियर के भितरवार नगर में यिप्पी कंपनी के नूडल्स पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में खाद्य गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हरसी रोड निवासी किसान नवीन पाठक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई है।
नूडल्स में कीड़े मिलने की घटना
नवीन पाठक ने सोमवार को एक स्थानीय किराने की दुकान से यिप्पी नूडल्स का पैकेट खरीदा। घर पहुंचकर पैकेट खोलने पर उसमें कीड़े दिखाई दिए। हैरान होकर उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में नूडल्स के साथ कीड़े साफ नजर आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया।
दुकानदार की प्रतिक्रिया और शिकायत
नवीन ने तुरंत दुकानदार से संपर्क किया, लेकिन दुकानदार ने माल बाहर से मंगाने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद नवीन ने खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया।
खाद्य विभाग की कार्रवाई
खाद्य विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने नमूने एकत्र करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना खाद्य सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाती है।







