Loading...
अभी-अभी:

कसरावदः बालसमुद और बलखड़ में समन्वयक समिति की बैठक

image

Nov 6, 2019

राजू पटेल - कसरावद के बालसमुद और बलखड़ में समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अयोध्या मामले को लेकर फैसले आने पर विचार किया गया। साथ ही इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया। बैठक में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर कसरावद और बलकवाड़ा पुलिस के द्वारा गाँव-गाँव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है।

सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर

एसडीएम नेहा शिवहरे ने बैठक में कहा कि अयोध्या मामले का सुप्रीम कोर्ट फैसला आना है। फैसला जो भी हो, फैसले को लेकर कोई भी पक्ष अपने-अपने नगर में तनाव की स्थिति नहीं बनने देना है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शांति समिति में दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों ने नगर में शांति कायम रखने एक दूसरे का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे। वहीं सोशल मीडिया पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। किसी व्हाटसएप ग्रुप में किसी सदस्य या एडमीन द्वारा किसी भी तरह का धार्मिक, भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।