Loading...
अभी-अभी:

शीतलामाता बाजार पर निगम की कार्यवाही, आठ इमारतों पर चली जेसीबी

image

Oct 1, 2019

विकास सिंह सोलंकी : पिछले कई दिनों से टल रही शीतलामाता बाजार से गोराकुंडतक रोड चौड़ीकरण में बाधक निर्माणों पर इंदौर नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता बड़ी संख्या में शीतलामाता बाजार पहुंचा और पुलिस बल के सामने कार्यवाही शुरू की है।

शीतलामाता बाजार से गोराकुंड तक 60 फीट रोड का निर्माण 
दरअसल स्मार्ट शहर प्रोजेक्ट को लेकर शीतलामाता बाजार से गोराकुंड तक 60 फीट रोड का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर इंदौर नगर निगम ने एक बार फिर शीतलामाता बाजार से गोराकुंड तक कार्यवाही शुरू की है। निगम द्वारा मंगलवार को आठ बड़े मकान सहित अन्य बाधक निर्माणों को हटाने की कार्यवाही करेगा। हालांकि निगम द्वारा शुरू की कार्यवाही का व्यापारियों ने विरोध भी किया लेकिन निगम द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रही है।

बाधक निर्माणों पर कार्यवाही
गौरतलब है की इंदौर नगर निगम दवरा पिछले दिनों शीतलमाता बाजार से लेकर गोराकुंड तक बाधक निर्माणों पर कार्यवाही की गई थी, पिछले कई दिनों से त्यौहारों के कारण टल रही निगम की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। इंदौर निगम अपर आयुक्त देवन्द्र सिंह यादव खुद बाधक निर्माणों की कार्यवाही की लिड कर रहे है। अपर आयुक्त यादव ने बताया की निगम द्वारा पिछले दिनों भी कार्यवाही की गई थी आज बचे हुए बाधक निर्माणों पर कार्यवाही शुरू की है।